कोलकाता, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्कूल जॉब घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवन कृष्ण साहा के ससुराल पक्ष के एक रिश्तेदार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। आरोप है कि साहा ने घोटाले की रकम अपने साले के नाम से म्यूचुअल फंड में निवेश कर ‘काले धन’ को सफेद करने की कोशिश की।
ईडी सूत्रों के अनुसार, 2019 से इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। उस समय जीवन कृष्ण साहा के साले के नाम पर कई म्यूचुअल फंड अकाउंट खोले गए और हर महीने नियमित रूप से बड़ी रकम वहां जमा की जाने लगी। जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह निवेश वास्तव में अवैध कमाई को वैध दिखाने की साजिश थी।
सूत्रों ने बताया कि एक अभ्यर्थी ने नौकरी दिलाने के वादे पर साहा को तीन किस्तों में भारी रकम दी थी, जो घुमाकर उनके साले तक पहुंची और अंततः म्यूचुअल फंड में बदल गई।
ईडी अब इस मामले से जुड़े दस्तावेज़ों और ट्रांजैक्शंस की तलाश में जुट गई है। अभी तक जांच नकद लेनदेन, संपत्ति खरीद और लॉकरों तक सीमित थी, लेकिन अब म्यूचुअल फंड जैसे निवेश साधनों के जरिए भ्रष्टाचार की रकम खपाने के सबूत सामने आए हैं।
सूत्रों का कहना है कि साहा के साले को दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा सकता है। साथ ही, 2019 से अब तक के सभी एसआईपी निवेश खातों की बारीकी से जांच होगी। अनुमान है कि करोड़ों रुपये की गड़बड़ी के निशान इस प्रक्रिया से मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने ईडी ने स्कूल सर्विस कमीशन भर्ती घोटाले में साहा को गिरफ्तार किया था। छह दिन की ईडी कस्टडी के बाद वह फिलहाल जेल में बंद हैं और 12 सितंबर को उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र