Next Story
Newszop

बीएचयू में आईआईटी और बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट,पुलिस मौके पर डटी

Send Push

—देर रात तक परिसर में हंगामा,पुलिस अफसर करते रहे गश्त

वाराणसी,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार देर शाम बीएचयू आईआईटी और बिड़ला छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। बिरला हॉस्टल के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए। मारपीट और हंगामा की जानकारी पाते ही प्राक्टोरियल बोर्ड के अफसरों के साथ पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। छात्रों के हंगामा के चलते परिसर में देर तक अफरा—तफरी का माहौल रहा। अफसरों ने समझा बुझा कर छात्रों को किसी तरह शांत कराया। इस दौरान छात्र बड़ी संख्या में जुटे रहे। पूरे कैंपस में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों को हॉस्टल में ही रहने की सलाह दी गई है। सूत्रों के अनुसार रात 11 बजे बैरियर से निकलने को लेकर छात्रों के बीच मारपीट हो गई। दरअसल पिछले साल आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ परिसर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। आईआईटी बीएचयू के पास बैरियर लगाए गए हैं। रात 10 बजे के बाद किसी भी छात्र या बाहरी व्यक्ति को उन रास्तों से गुजरने की अनुमति नहीं होती। इस बैरियर को लेकर अन्य संकाय के छात्रों को परेशानी होती है। इसलिए वे इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। आईआईटी के छात्रों के अनुसार रात में वे बैरियर से निकलकर अपने परिसर की तरफ जा रहे थे, तभी बिरला चौराहे पर कुछ छात्रों ने उन्हें रोककर पूछा कि क्या वे आईआईटी से हैं। इसके बाद बहस होने लगी। इतने में एक छात्र को थप्पड़ मारा गया, जिसके बाद कहासुनी और मारपीट हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर आईआईटी राजपूताना छात्रावास के छात्र भी वहां बड़ी संख्या में आ गए। छात्र बिड़ला हॉस्टल की ओर जाने लगे जब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई और उन्हें रोककर समझाया बुझाया। इसके बाद छात्र डायरेक्टर ऑफिस पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now