दुमका, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोपीकांदर-पाकुड़िया मार्ग के दलदली गांव के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा. दुर्घटना में बाईक चालक जोना टुडू (28) की मौके पर मौत हो गई है. वहीं बाइक पर सवार दो युवकों रूपन कुंवर और मार्कुस हांसदा को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. मृतक जोना टुडू और मार्कुस हांसदा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के चंद्रमाली गांव का रहने वाला है.
रूपन कुंवर खेड़ीबाड़ी गांव का रहने वाला है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जोना टुडू को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया गया. घायल रूपन कुंवर ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर सुरजुडीह Football प्रतियोगिता में मैच खेलने गया था. वहां से आने के दौरान दुर्घटना का वह शिकार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गिट्टी लदे ट्रेलर भाग रहा था जिसे जब्त कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

IND vs AUS 4th T20 Date: भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा, कैसे देखें Live?

टेक सुपरपावर बनने की राह पर भारत, NVIDIA-Qualcomm ने सरकार की RDI योजना को दिया सपोर्ट

HPCL सहित इन 5 Stocks की एक्स-डिविडेंड डेट है 6 नवंबर, क्या कल इन्हें खरीदने पर मिलेगा Dividend?

बाथटब में बैठी दिव्या रालहन को टुकुर टुकुर देख कल्लू के दिल की बजी घंटी, बोले- गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन

टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 बॉलर को क्यों बैठा रहे बाहर? कोच ने बताई इसके पीछे की सीक्रेट प्लानिंग





