सीतापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रीजेंसी पब्लिक स्कूल रेस्योरा के (स्वीमिंग पुल) रीजेंसी एक्वेटिक्स सेंटर में मंगलवार को एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन हुआ. प्रधानाचार्या राशिदा जैदी ने इस अवसर पर कहा कि तैराकी से शारीरिक के साथ मानसिक विकास तेज हाेता है.
छात्र—छात्राओं ने तैराकी के विभिन्न क्रियाओं का कुशल प्रदर्शन किया. फ्री स्टाइल में जय सिंह यादव ने प्रथम, द्वितीय गीतांश पाहवा, तृतीय स्थान कुशल वाधवानी व सांत्वना पुरस्कार में पाने वालों में छात्र अविश श्रीवास्तव, अरनव कृष्णा, रौनक राज, मो. उमैर अंसारी, वंश श्रीवास्तव शामिल रहे . बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान गीतांश पाहवा, द्वितीय स्थान मनन भसीन, तृतीय स्थान शुभ सोनकर, सांत्वना पुरस्कार अविश श्रीवास्तव को मिला.
इनके अलावा बटरफ्लाई स्ट्रोक में प्रथम स्थान अभिनव मिश्रा, द्वितीय स्थान अर्श बाजपेई ,तृतीय स्थान देविना शुक्ला और सांत्वना स्थान जय सिंह यादव को प्राप्त हुआ.
ब्रेस्ट स्ट्रोक में पहला स्थान अभिनव मिश्रा, द्वितीय स्थान अर्श बाजपेई तृतीय स्थान देविना शुक्ला और सांत्वना पुरस्कार ताष्वती पांडे को मिला है.
प्रधानाचार्या राशिदा जैदी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए इसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम का संचालन जया रॉय चौधरी ने किया. यह प्रतियोगिता जेहनी नकवी, शिरीन मिश्रा, तैराकी प्रशिक्षण कृष्णा, निशु शर्मा मो. अहसान अहमद के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुुुई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष एमएफ जैदी,प्रबंध समिति के सदस्य एआर जैदी, हबीब अकबर शाह, जोया करीम खान, फरजाना फारूखी उपस्थित रही.
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
महाराष्ट्र को 6,418 करोड़ रुपए का 'कर हस्तांतरण' जारी, अजित पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार
खंडवा हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मदद का ऐलान
बिहार चुनाव : खगड़िया विधानसभा सीट पर शह-मात की सियासी जंग, जानें कौन किसपर भारी?
चंदौली : नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, बाद में की खुदकुशी