Next Story
Newszop

शहडाेल: शिक्षा विभाग में पेंट घोटाला के बाद, ड्राई फ्रूट घोटाला आया सामने

Send Push

image

शहडोल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले मे फर्जीवाडा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक प्रतिदिन नये खुलासे हो रहे है जिसकी कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है। कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर हर विभाग मे क्रय सामग्री एवं कराये गये निर्माण कर्यो की निष्पक्ष जांच कराया गया होता तो कई चौकाने वाले रहस्य निकल कर सामने आ सकते है। शहडोल जिले के ब्लाक ब्योहारी अंतर्गत हाई स्कूल सकन्दी और निपनिया में हुए पेंट घोटाला के बाद अब कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास टेटका जयसिंहनगर में वार्डन अनीता शुक्ला द्वारा ड्राई फ़्रूट घोटाला किये जाने का मामला सामने आया है।

मिंन्यू के हिसाब से भोजन नहीं, ड्राई फ़्रूट के नाम हो रहा घोटाला

छात्रावासो मे मिंन्यू के हिसाब से छात्र छात्राओं को भोजन नहीं मिल रहा और यंहा वार्डन द्वारा काजू, बदाम, छोहारा एवं किसमिस खिलाने के नाम पर राशि आहरण कर घोटाला किया जा रहा है। ऐसा ही चौकाने वाला कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास टेटका का एक बिल सोशल मीडिया में बायरल हो रहा है जिसमे छोहारा 40 किलो, बदाम 30 किलो, काजू 50 किलो, किसमिस 200 पैकेट, चना 130 पैकेट, इलायची 1/2 किलो और लौंग 1/2 किलो बच्चों को खिलाने के नाम पर 1 लाख 30 हजार रूपये आहरण किया गया है। खरीदी का बिल सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद भ्रस्टाचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

माँ और बेटे ने मिलकर किया घोटाला

कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास टेटका में पदस्थ वार्डन द्वारा अपने बेटे दुर्गेश शुक्ला के फर्म शुक्ला ट्रेडर्स करकी का फर्जी बिल 19 फरवरी 2024 को बिल क्रमांक 06 लगाकर 1 लाख 30 हजार रूपये का आहरण करते हुए उक्त फर्जीवाड़े को अंजाम दिये जाने की चर्चा हो रही है। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि ऐसे कई फर्जी बिल वार्डन द्वारा अपने बेटे के फर्म के नाम का लगा कर शासकीय राशि का बंदर बाट किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गयी है।

जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान शहडोल अमरनाथ सिंह का कहना हैं कि बिल की जानकारी मिली है, कलेक्टर शहडोल ने जांच टीम गठित कर दिए है, जांच होने के बाद कार्यवाही होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now