लंदन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में समान 387 रन बनाए, जिससे मुकाबला अब पूरी तरह से संतुलित हो गया है।
तीसरे दिन भारत ने 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को मजबूती प्रदान करते हुए चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक जड़ा। वह 100 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पंत ने तेजतर्रार अंदाज में 74 रन बनाए, लेकिन एक लापरवाह रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।
भारत ने 254 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा (72) और नितीश कुमार रेड्डी (34) ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को आगे बढ़ाया। नितीश के आउट होने के बाद जडेजा और वाशिंगटन सुंदर (23) ने सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े।
हालांकि भारत ने 376 रन पर अपना सातवां विकेट गंवाया, और उसके बाद सिर्फ 11 रनों के भीतर शेष तीन विकेट भी गंवा दिए। भारत की पूरी पारी 387 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड की तरह भारत की पारी भी उतने ही स्कोर पर समाप्त होने के बाद मैच एक बार फिर शुरुआत की स्थिति पर पहुंच गया।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को दो-दो सफलता मिली। वहीं, ब्रेंडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमालˈ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान बने राधा यादव
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसेˈ
IND vs ENG: ड्यूक बॉल को लेकर फिर हुआ भवाल, अंपायर से भिड़े गिल, कड़ी आलोचना के बाद निर्माता बदलाव के लिए तैयार
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम, तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम, नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसलˈ