सिवनी, 07 नवंबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में स्थित पेच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर एस.के.सेराटिया ने शुक्रवार को वन गश्ती के दौरान बारिश के बाद फूलीगो सेप्टिका (Fuligo septica) रहस्यमयी जीव की फोटो कैमरे में कैद की है.
वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार,फूलीगो सेप्टिका (Fuligo septica) एक प्लाज्मोडियल स्लाइम मोल्ड की प्रजाति है, जो विशेष रूप से बारिश के बाद पेड़ों की छाल, गीली घास, लॉन और सड़ते हुए कार्बनिक पदार्थों पर पाई जाती है.
यह जीव वैज्ञानिक रूप से प्रोटिस्ट समूह का सदस्य है और अपने पोषण के लिए बैक्टीरिया, यीस्ट तथा कवक पर निर्भर रहता है. वैज्ञानिक इसे प्राकृतिक अपघटक (Decomposer) मानते हैं, जो पर्यावरण में सड़ी-गली वस्तुओं को विघटित कर पोषक तत्त्वों को मिट्टी में लौटाने का कार्य करता है.
अपने विशिष्ट पीले रंग और झाग जैसी आकृति के कारण इसे आमतौर पर डॉग वॉमिट स्लाइम मोल्ड भी कहा जाता है. यह मनुष्यों या पौधों के लिए हानिकारक नहीं होता, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य




