नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले ब्रिज रोड पर sunday शाम को एक पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया. इसमें बैठे छह लोग उछलकर 20 फीट नीचे गहरे गढ्ढे मे गिर गए. कई लोग पिकअप के नीचे दब गए. दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए. इनमें से दो की मौत हो गई है. तीन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई हैं. ये लोग हिंडन नदी में मूर्ति विसर्जित कर पिकअप पर सवार होकर से घर लौट रहे थे. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस को sunday की शाम को सूचना मिली. उनके मुताबिक, सभी पिकअप सवार सभी लोग मूलरूप से West Bengal के निवासी हैं. उन्होंने काली मां की मूर्ति की स्थापना की थी जिसका विसर्जन करने के लिए sunday को गए थे. लौटते वक्त बिसरख पुल पार करके पिकअप एफएनजी एक्सप्रेसवे की तरफ आ रहा था. इस दौरान दूसरी तरफ से विपरीत दिशा में वाहन आ गया. इससे पिकअप बेकाबू होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया. घटना के बाद मौके पर शोरगुल मच गया. वाहन से नीचे गिरने के बाद घायल हुए लोग रो रहे थे और मदद मांग रहे थे. यह देखकर एफनजी और बिसरख पुल रोड से गुजर रहे राहगीर भी ठहर गए. इससे कुछ देर के लिए मौके पर भीड़ भी जुट गई. पुलिस ने घायलों को बिसरख, नोएडा व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया.
मौके पर मौजूद शिवकुमार ने बताया कि वह मूलरूप से West Bengal के रहने वाले हैं. उनके साथ कई परिवार सेक्टर-73 सर्फाबाद में किराये पर रहते हैं. वे अलग-अलग काम करते हैं. मां काली पूजा करने के लिए लोगों ने मूर्ति स्थापित की थी. इसे sunday को दोपहर 3 बजे विसर्जन करने के लिए हिंडन नदी पर गए थे. पिकअप में पीछे बैठे दुर्जन, वासुदेव, राकेश, सुखलाल, विश्वजीत और सयन नाम का एक बच्चा पुल से नीचे गिर गया. पिकअप के नीचे शांती, मानवी, अंजलि, रंजित के साथ अन्य लोग दब गए. उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना-113 की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौके से वाहन हटवाया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज

दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे : रेखा गुप्ता

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी





