Next Story
Newszop

समाज कल्याण मंत्री इंद्राज ने फूल बरसाकर किया कांवड़ियों का अभिनंदन

Send Push

नई दिल्ली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने रोहिणी सेक्टर-20 में रविवार को शिव मंदिर पर कांवड़ियों का फूल बरसाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कांवड़ियों की कठिन यात्रा के प्रति आभार एवं शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की आस्था और जनभावनाओं का पूर्ण सम्मान करती है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा के दौरान अभूतपूर्व और ऐतिहासिक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली शिवमय हो गई है। विभिन्न स्थानों पर ज्योतिर्लिंगों की प्रेरणा से 17 भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं। दिल्ली में कुल 374 कांवड़ शिविर स्थापित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी से अधिक संख्या में हैं। इन शिविरों में ठहरने, पेयजल, भोजन एवं बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली से होकर गुजरने वाले और दिल्ली से जाने वाले कांवड़ियों की संख्या करोड़ों में है। कांवड़ यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव है और दिल्लीवासी श्रद्धालुओं की सेवा और सहयोग से इस आयोजन को सफल बना रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now