औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड स्थित एक दुकान में बीती रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर लग्जरी कार से पहुंचे और दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल, नगदी और जेसीबी मशीन के पार्ट्स चोरी कर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गढ़िया राय सिंह निवासी शिवाजी दुबे पुत्र ओम शंकर दुबे ने बताया कि उनका कार्यालय गढ़िया पुल के पास सर्विस रोड पर स्थित है। रात करीब 2:45 बजे एक लग्जरी कार से अज्ञात चोर आए और कार्यालय में घुसकर वहां रखे जेसीबी मशीन के पार्ट्स, ₹2500 नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
घटना के बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर कैद थीं। पीड़ित ने फुटेज और तहरीर अजीतमल कोतवाली पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी
बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े
बिहार वोटर लिस्ट: 7.24 करोड़ वोटरों ने जमा किया फॉर्म, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने में जुटा आयोग
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
MP में फिर इंजीनियरिंग की मिसाल! बिना खंभे हटाए बना दी सड़क, बीचे में छोड़े पोल से रोज हो रहे हादसे, प्रशासन मौन