गाजा पट्टी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पिछले 24 घंटों में इजराइली सशस्त्र बलों के हमले कम से कम 65 फिलिस्तीनी मारे गए. इन हमलों में 153 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर दी. मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष शुरू होने के बाद से मारे गए गाजा निवासियों की कुल संख्या 67,139 तक पहुंच गई है और लगभग 170,000 घायल हुए हैं.
रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार, मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले दिन भुखमरी से एक और मौत दर्ज की गई. भूख और कुपोषण से संबंधित जटिलताओं से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 460 हो गई है.
इस संबंध में अल जजीरा चैनल की रिपोर्ट में कहा गया कि इजराइली रक्षा बल युद्धविराम वार्ता जारी रहने के बावजूद फिलिस्तीनी क्षेत्र पर गोलाबारी कर रहे है. पिछले 48 घंटों में ही इजराइली वायु सेना ने पट्टी पर 130 से अधिक हवाई हमले किए हैं. इनमें इस क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र गाजा शहर और शरणार्थी शिविर भी शामिल हैं.
इस बीच अमेरिकी President ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर आज मिस्र की मध्यस्थता में हमास और इजराइल के बीच वार्ता शुरू होने वाली है. हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र पहुंच चुका है. इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
जिस टीम से कटा था पत्ता अब उसी के खिलाफ खेलेंगे पृथ्वी शॉ, धमाकेदार वापसी के लिए तैयार, इन खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुना
रिफाइंड तेल: भारत में हर साल लाखों मौतों का कारण
फ़्रेश होने टॉयलेट गया व्यक्ति फ़न फैलाएं` बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ…
भारत में हर साल लाखों लोगों की` मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
खुशी-खुशी ताजमहल पहुंची विदेशी युवती, खूबसूरती देख` कर दी उल्टी, बोली- 'इतना गंदा…