धर्मशाला, 24 अप्रैल . पालमपुर पुलिस थाना के तहत बीते 22 अप्रैल को जंगल से मिली महिला की सड़ी गली लाश की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में बिहार के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले केे मुख्य आरोपित मोंटू कुमार गौंड को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद इस हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपितों को भी पालमपुर के समीप राजपुर टांडा से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक झारखंड की रहने वाली मृतक महिला पिंकी का मोंटू के साथ अफेयर था. पिंकी पहले ही शादीशुदा थी. इन दोनों के बीच चल रहे अफेयर के चलते पिंकी अपने प्रेमी मोंटू को शादी के लिए दबाव बना रही थी और ऐसा नही करने पर उससे ढाई लाख की मांग कर ब्लैकमेल कर रही थी. इस सबसे परेशान मोंटू ने यह बात अपने दोस्तों को बताई और बीते नौ अप्रैल को उन्होंने शराब पीकर पिंकी को मारने की योजना बनाई और अगले दिन 10 अप्रैल को तीनों ने रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया औरर शव को जंगल पर ही छोड़कर वहां से भाग गए.
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच चल रही है.
गौर हो कि बीते 22 अप्रैल को किसी व्यक्ति ने थाना पालमपुर में सूचना दी थी कि गलू जखणी के पास एक महिला का गला सड़ा शव पड़ा है जिस पर प्रभारी थाना पालमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गलु लंगा में पहुंची जहां जंगल में एक महिला का गला सड़ा शव बरामद हुआ. शव का अवलोकन करने पर मृतका की दाहिने वाजू पर पिंकी नाम का टैटू गुदा हुआ पाया गया जिस बारे पता करने पर मालूम हुआ कि उक्त पिंकी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 अप्रैल 2025 को थाना भवारना मे दर्ज की गई थी.
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मौका पर डीएसपी पालमपुर लोकेन्द्र नेगी व फॉरेंसिक टीम धर्मशाला के साथ मौका पर पहुंचे. मृतका पिंकी के मोबाईल नम्बर की सीडीआर हालिस की गई जिसके आधार पर एक सदिंग्ध मोबाईल नम्बर पर लगातार बात होने का पता चला. जांच के बाद एक टीम दिल्ली मुंडका भेजी गई.
डीएसपी लोकेन्द्र नेगी द्वारा विशेष जांच टीम का नेतृत्व करते हुए त्वरित मोटूं कुमार गौंड पुत्र जगदीश कुमार गौंड़ निवासी गांव भीताह रेहाडाह,डाकखाना चिरवनिया, थाना व ब्लाक भीताह, तहसील चिरवनिया पश्चिम चम्पारन बिहार को दिल्ली मुडकां से उसके सास के रिहाईशी मकान से गिरफ्तार किया गया. बाद में उसने जांच के दौरान बताया कि इस कांड में उसके साथ दो अन्य व्यक्ति छोटे लाल पुत्र नथनी गोण्ड निवासी गांव रंगलाई, मधुवनी बिहार व उम्र 28 साल हाल रिहाईश दिनेश कुमार वार्ड न. 13 टाण्डा राजपुर तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व मोती लाल पुत्र भरत वीण निवासी गांव रंगलाई, मधुवनी बिहार 40 साल हाल रिहाईश दिनेश कुमार वार्ड न. 13 टाण्डा राजपुर तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा शामिल थे. उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को उनके मोवाईल की लॉकेशन पर राजपुर टाण्डा से गिरफ्तार किया गया.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
Liverpool Clinch Historic 20th Premier League Title with 5-1 Win Over Tottenham
आईपीएल 2025: एमआई के पास 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर फिर से वर्चस्व कायम करने का मौका
पहलगाम आतंकी हमला: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुलाया विधानसभा का एक-दिवसीय विशेष सत्र
महाराष्ट्र के भंडारा में हादसा, कार की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत
शादी के महज एक दिन बाद दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म. दूल्हे ने साथ रखने से किया इनकार. फिर ⤙