भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी के प्रस्ताव को स्वीकृत करने की सहमति मिलने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा केन्द्र सरकार को 26 लाख 49 हजार मीट्रिक टन का प्रस्ताव भेजा गया था,जिसे भारत सरकार द्वारा यथावत स्वीकृत करने की सहमति व्यक्त की गई है.
कृषि मंत्री कंषाना ने Monday को एक बयान में कहा कि जब मण्डियों एवं बाजारों में किसानों को उनकी फसल का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से ना मिले ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने भावांतर योजना लागू की है. इस वर्ष खरीफ-2025 में सोयाबीन का मण्डी भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है इसलिये किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये Chief Minister डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में भावांतर योजना लागू की गई, ताकि किसानों को किसी प्रकार की हानि न हो और उन्हें उपज का वाजिब दाम प्राप्त हो सके.
कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन में भावांतर योजनांतर्गत किसानों का पंजीयन 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया गया है, जिसमें 9 लाख 36 हजार कृषकों ने पंजीयन कराया पंजीकृत किसानों की भूमि का रकबा 22 लाख 64 हजार हेक्टेयर है. भावांतर योजना में 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन का विक्रय निर्धारित है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

सलमान खान को पाकिस्तान में घोषित कर दिया 'आतंकवादी'? जानिए इस खबर के पीछे की असली सच्चाई

उप मुख्यमंत्री देवड़ा विधायकों एवं पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन समिति के अध्यक्ष मनोनीत

राज्यसभा सीट की वजहˈ से लीक हुआ भगवंत मान का अश्लील MMS…. बीजेपी नेता बग्गा ने पंजाब CM के वायरल वीडियो पर किया बड़ा दावा

Rajasthan weather update: चक्रवात मोंथा के प्रभाव से आज प्रदेश में होगी भारी बारिश! जारी हुआ है ये अलर्ट

हमें सत्ता नहीं, सेवाˈ करनी है … काराकाट में वोट मांगते समय भीड़ के सामने फूट-फूटकर रोईं पवन सिंह की पत्नी




