जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मथानिया में ट्रांसपोर्ट नगर से मूंगफली से भरा एक ट्रक खुर्दबुर्द कर चालक फरार हो गया। ट्रक में 367 कट्टा मूंगफली भराई गई जोकि महाराष्ट्र जानी थी, मगर वह नहीं पहुंची। अब व्यापारी की तरफ से ट्रक चालक-मालिक को नामजद कर केस दर्ज करवाया गया है।
मथानिया थाने के एएसआई मीठालाल ने बताया कि बड़ावास निवासी धनराज पुत्र बाबूलाल जोशी ने 4 सितंबर को ट्रांसपोर्ट नगर मथानिया से एक मूंगफली कट्टों से भरा ट्रक महाराष्ट्र के लिए भिजवाया था। ट्रक का मालिक-चालक कुशलावा फलोदी निवासी बिलाल सिंधी लेकर गया था। मगर वह ट्रक लेकर महाराष्ट्र तक नहीं पहुंचा। सामने वाली पार्टी ने भी ट्रक के नहीं पहुंचने की जानकारी दी। बाद में बिलाल को कॉल करने का प्रयास किया तो फोन भी बंद आया। उससे संपर्क नहीं हो पाया। धनराज जोशी के अनुसार ट्रक में 367 कट्टा मूंगफली थी जिसकी अनुूमानित कीमत 10-12 लाख रूपए है। एएसआई मीठालाल ने बताया कि धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
अभी 100 साल लगेंगे... टीम इंडिया को हराने की बात कर रहे थे UAE के कोच, भारतीय दिग्गज ने यूं असलियत बता दी
Video: नीले ड्रम में सिर डालकर मुसीबत में फंसा सांड, गुस्से में इधर उधर भागता रहा, वायरल वीडियो
हिमाचल प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्तता के आरोप में सेवा से बर्खास्त
कौन हैं मनोज शशिधर? गुजरात के IPS जिन्हें CBI में रहते हुए मिला दूसरा प्रमोशन, केंद्र ने दी यह बड़ी जिम्मेदारी
States On President Reference: 'असंवैधानिक बिल भी नहीं रोक सकते राष्ट्रपति और गवर्नर', विपक्ष शासित 4 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील