मीरजापुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में अहरौरा क्षेत्र के मझवा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को संकुल बैठक के दौरान विद्यालय में निर्मित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय बाल पुस्तकालय का फीता काटकर खंड शिक्षा अधिकारी देवमणि पांडेय ने लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। यहां बच्चे अपनी रुचि के अनुसार किताबें पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।
उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह व सहायक अध्यापक राजेश उपाध्याय की इस पहल के लिए प्रशंसा की। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि वे कक्षा में गतिविधि आधारित व रुचिपूर्ण शिक्षण कार्य करें, जिससे बच्चों में सीखने की इच्छा बढ़े। साथ ही पुस्तकालय में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, कहानियों से जुड़ी व चित्रमय पुस्तकें रखने पर बल दिया।
इस दौरान नोडल संकुल शिक्षक अरविंद कुमार त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक जितेंद्र बहादुर सिंह, सुनील कुमार, अब्दुल कयूम, अब्दुल हमीद, राजन अवस्थी, अर्चना सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: बेल्ली का दिल किसके नाम होगा?
फ्री फायर मैक्स का नया लकी बोनस टॉप-अप इवेंट: 1000 हीरे जीतने का मौका
आज सुबह उठते ही मिलेगा ये सरप्राइज़, इस राशि के लोग दिल थाम लें!
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज
जाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी शो करके रचा इतिहास