रायपुर 11 मई . राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित हाइपर क्लब को पुलिस ने आधी रात छापा मारकर तत्काल बंद कर दिया. क्लब में शराब के साथ डांस भी चल रहा था. इनमें कुछ नाबालिग युवक भी शामिल रहे.
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा विगत दिनाें राजधानी रायपुर में अवैध रूप से संचालित क्लबों के खिलाफ दिए गए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार देर रात ‘हाइपर क्लब’ पर सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल बंद करा दिया.
उल्लेखनीय है कि शहर में पब और नाइट क्लब रात 11:30 बजे तक ही संचालित करने के नियम हैं, किन्तु ‘हाइपर क्लब’ में आधी रात 12 बजे के बाद भी गतिविधियां जारी थी. जिसके चलते पुलिस ने क्लब को बंद कराया. वहां सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं बल्कि नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?
Weather update: राजस्थान में गर्मी दिखाएगी फिर से तेवर, तापमान में होने लगी बढ़ोतरी, आंधी बारिश की गतिविधियों में आई कमी
उत्तराखंड के लिए अवैध रूप से शराब बनाते हुए बॉटलिंग प्लांट पकड़ा गया
सुगंधा मिश्रा ने मजाकिया अंदाज में ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया, दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का जिक्र किया
'फ्लाइट के समय में बदलाव संभव, करें सहयोग', इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी