मीरजापुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के खप्पर बाबा आश्रम मार्ग पर गुरुवार की रात पुलिस और गांजा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्करों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गुरुवार रात करीब आठ बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर स्कार्पियो से दो तस्कर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हनुमान घाटी के दक्षिण स्थित जालान फार्म की ओर जाने वाले जंगली रास्ते पर घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही तस्कर गाड़ी मोड़कर भागने लगे, इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर अर्पित मौर्य पुत्र बाबूराम निवासी मुतकली थाना पवई एवं रविप्रकाश पुत्र रोशनलाल निवासी मौलानीपुर थाना पवई, जनपद आजमगढ़ को पैर में गोली लग गई। दोनों को पकड़कर पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की फिराक में थे। मौके से एक स्कार्पियो, अवैध असलहे और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल की।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय