फतेहपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक नाबालिग बालक के साथ कुकर्म की घटना प्रकाश में आई है। मामले में गुरुवार को बिंदकी थाना पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना कि जांच शुरू की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित बालक को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक यशकरण सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में दाे दिन पूर्व एक 9 वर्षीय बच्चे को गांव के ही तीन लोगों पकड़ लिया और उसे तालाब के पास ले गए। जहां सभी ने मिलकर बालक के साथ अप्राकृतिक लैंगिक अपराध (कुकर्म) किया। बालक ने घर जाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। इस मामले में पीड़ित बालक की मां ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित बालक का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
झारखंड: जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन बड़ी वारदात, कारोबारी की आंखों में मिर्च झोंक 30 लाख लूटे
शानदार शुरुआत के बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 847 अंक तक टूटा
(अपडेट) स्टॉक मार्केट में ओवल प्रोजेक्ट्स की सपाट एंट्री, मामूली फायदे में आईपीओ निवेशक
अररिया–गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व तीन नई ट्रेनों की सौगात, नरपतगंज से अमृतसर के लिए भी चलेगी ट्रेन
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद केस के निष्पादन में विलंब पर डेढ़ साल से जेल में बंद आरोपी ने एडीजे प्रथम से लगाई गुहार