कैबिनेट मंत्री ने किसानों व आढ़तियों से मौके पर की बातचीत
रोहतक, 25 अप्रैल . प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को कलानौर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मंडियों में पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने आढ़तियों व किसानों से बातचीत की. उन्होंने मौके पर मौजूद खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार को समस्या नहीं आनी चाहिए तथा मंडी में किसानों के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए.
मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे में खरीदी गई गेहूं का उठान हो. उन्होंने कहा कि किसान का ध्यान रखना नायब सरकार की प्राथमिकता है. किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े ऐसे प्रबंध सभी अनाज मंडियों में किए जाएं. उन्होंने किसानों व आढ़तियों से व्यवस्था बारे जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि मंडी के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त लेबर व ट्रांसपोर्ट वाहन लगातार उपलब्ध रहने चाहिए ताकि मंडियों से फसल का उठान समय पर होता रहे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था रखें.
—————
/ अनिल
You may also like
IPL 2025: CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान धोनी का बड़ा बयान, बताया कहां पलटा मैच
'राशन की दुकान' से सिम बेचने पर रोक, Airtel-Blinkit की कोशिशों पर फिरा पानी!
MCD के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को पिछले साल के मुकाबले मिला ज्यादा टैक्स, जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा
भारत 24-36 घंटे के भीतर सैन्य कार्रवाई करेगा; पाकिस्तान को इसके परिणाम भुगतने होंगे: पाकिस्तान
पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं: भारत-पाकिस्तान। तनाव के बीच मरियम नवाज की खुली धमकी