धमतरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . जिले में मानसून इन दिनों सक्रिय है और रुक-रुककर खंड वर्षा का दौर जारी है. 22 सितम्बर की सुबह अचानक मौसम ने करवट लेते हुए तेज आंधी-तूफान के साथ लगभग 15 से 18 मिनट तक जोरदार बारिश की. वहीं शाम को करीब पौने पांच बजे फिर से गरज-चमक के साथ आधे घंटे तक झमाझम वर्षा हुई. इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा. शाम की बारिश ने जहां उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों को फसल नुकसान की चिंता में डाल दिया है.
तेज बारिश से शहर के अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा, ब्रम्हवौक सहित कई जगहों पर पानी भर गया. कच्ची गलियों और सड़कों पर कीचड़ हो गई. बारिश थमने के बाद मौसम खुला तो लोगों ने राहत की सांस ली.
कृषि क्षेत्र पर भी बारिश का मिला-जुला असर देखने को मिला. लेट वेरायटी के धान फसल के लिए यह वर्षा फायदेमंद साबित हो रही है, जबकि अर्ली वेरायटी के धान फसल नुकसान झेल रहे हैं. खेतों में लहलहा रही बालियों पर तेज बौछार और आंधी-तूफान से धान का वजन बढ़ने से पौधे जमीन पर गिरने लगे हैं, जिससे फसल सड़ने और कीट प्रकोप की आशंका बढ़ गई है.
जिले में औसत 943 मिमी वर्षा दर्ज की गई है
अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, एक जून से अब तक जिले में औसत 943 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इसमें कुकरेल तहसील में सर्वाधिक 1279 मिमी, नगरी में 1095 मिमी, धमतरी में 1055 मिमी, कुरूद में 844 मिमी, भखारा में 876 मिमी, बेलरगांव में 871 मिमी और मगरलोड तहसील में सबसे कम 678 मिमी वर्षा दर्ज हुई है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Viral Video: 'लगता है यमराज छुट्टी पर है', छु कर निकल गई मौत, वायरल वीडियो देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
PM Modi-Melloni: इटली की पीएम का बड़ा बयान, भारत दुनिया में चल रहे संघर्षों को समाप्त करने में निभा सकता हैं अहम भूमिका
मोहनलाल ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार पर व्यक्त की भावनाएँ
ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है जीएसटी रिफॉर्म का फायदा, कंपनियों ने कैसे निकाला तोड़!
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में रानी मुखर्जी को मिला सम्मान