Next Story
Newszop

इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी, बेटे कर्ण चौटाला को मिला मैसेज

Send Push

चंडीगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले युवक ने अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला के फोन पर वॉइस नोट भेजकर यह धमकी दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। करीब दो साल पहले भी अभय चौटाला को धमकी दी गई थी।

अभय चौटाला इन दिनों पार्टी का संगठन खड़ा करने में लगे हुए हैं।

अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में बुधवार को दी शिकायत में बताया है कि मंगलवार रात 11 बजे के करीब उन्हें 9034474747 मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई, लेकिन बिना बात किए हुए ही वह कॉल काट दी गई। इसके बाद +447466061671 मोबाइल नंबर से मुझे वॉइस मैसेज मिला, जिसमें उसके नाम से संबोधित करते हुए पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही धमकी दी कि पिता को समझा ले, वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान के पास भेज देंगे।

इसके बाद इसी नंबर से ही कॉल और वॉइस मैसेज पिता के प्राइवेट सेक्रेटरी रमेश गोदारा को भी मिला, जिसमें लिखा कि ये आखरी चेतावनी है।

कर्ण चौटाला ने शिकायत में कहा है कि उसके पिता को 18 जुलाई, 2023 को जींद में हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा के दौरान भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी रिपोर्ट जींद थाने में दर्ज है। कर्ण चौटाला की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

कर्ण ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति को हम नहीं जानते हैं। ना ही ये नंबर हमारे पास सेव है। यही वजह है कि किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से हमने ये सब पुलिस की जानकारी में लाया है। उनकी मांग है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now