फिरोजाबाद, 27 मई . थाना नगला सिंघी पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार की रात पूर्व प्रधान व उसके पुत्र की हत्या में वांछित दो हत्यारोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 25 मई को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी में पूर्व प्रधान अरविंद यादव अपने पुत्र नितिन के साथ ट्रैक्टर से खेत जोतने गए थे. उसी समय गांव के ही हुब्बलाल, देवेन्द्र, भोला, रवि, विपन, मनीष, सन्नी व अन्य परिवार के लोगों द्वारा मौके पर आकर धारदार हथियार फावड़ा, बल्लम, फरसा से पिता-पुत्र पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने एक हत्यारोपी भोला उर्फ मोहनवीर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि 6 हत्यारोपी फरार थे. जिन पर एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था.
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष नगला सिंघी विमलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मंगलवार रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड में वांछित अभियुक्तगण मनीष यादव व विपिन यादव नगला आम वाले कच्चे रास्ते पर घूम रहे हैं तथा कही भागने की फिराक में है. सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ ब्रहद ग्राम बांसदानी के पास चैकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में दोनो संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गये. घायल व्यक्तियों की पहचान विपिन यादव व मनीष यादव पुत्रगण हुब्बलाल निवासी ग्राम टीकरी थाना नगला सिंघी के रुप में हुई है. जो दोहरे हत्याकांड के वांछित अभियुक्त हैं. उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस एवं 02 खोखा कारतूस बरामद हुए है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया है. अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
पूर्णिया हत्याकांड पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्वी यादव का तीखा हमला - "डीके टैक्स ने राज्य को बना दिया अराजक"
मूलांक 1 से 9 वालों के लिए कैसा रहेगा आज का बुधवार? इरल फुटेज में जानिए अंक ज्योतिष का सटीक फल
Box Office Update: 'Jurassic World Rebirth' Surges Ahead of 'Metro In Dinon'
लैंडस्लाइड से पहले भोंक-भोंककर सबको जगाया, बचाई 67 गांववालों की जान, हिमाचल प्रदेश का यह कुत्ता रॉकी बना हीरो
भोलेनाथ का चमत्कारिक कुंड: ओम नमः शिवाय का जाप करते ही होता है चमत्कार, विज्ञान के नियम भी फेल