हावड़ा, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले में बाली के पंचाननतला इलाके में निवेदिता सेतु के नीचे एक डस्टबिन से बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची को जीवित हालत में बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अचानक एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब लोग आवाज की दिशा में खोजबीन कर रहे थे, तभी एक टोटो चालक वहां पहुंचा और उसने देखा कि एक नवजात कन्या को डस्टबिन में फेंक दिया गया है। तत्काल बच्ची को बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही बाली थाने की पुलिस ने अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जन्म के कुछ देर बाद ही डस्टबिन में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को उजागर करती इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया है।
अधिक जानकारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त