जैसलमेर, 24 मई . जिले के पोकरण क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में वन विभाग के एक कर्मचारी सहित चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर उसे बचाने के लिए निकले थे. हादसा रात में लाठी थाना क्षेत्र में हुआ, जब इनकी कैम्पर गाड़ी की आमने-सामने से एक ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और सभी लोग उसमें फंस गए. चारों शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी.
हादसे में राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और वन विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई.
राधेश्याम विश्नोई जैसलमेर में वन्यजीव संरक्षण के लिए सक्रिय थे और अब तक 1000 से ज्यादा हिरणों को बचा चुके थे. उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था, जिनमें सेंचुरी एशिया यंग नेचरिस्ट अवॉर्ड भी शामिल है. उनके साथी श्याम प्रसाद रिटायर्ड फौजी थे और कंवराज सिंह भादरिया गोशाला में कार्यरत थे. सुरेंद्र चौधरी बालोतरा के निवासी थे और एक साल पहले ही लाठी रेंज में वन रक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने गाड़ी का अगला हिस्सा काटकर शवों को बाहर निकाला और पोकरण अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है.
—————
/ रोहित
You may also like
Government Job: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, कल है अन्तिम तारीख
कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
Result 2025- NTA ने JEE Main 2025 पेपर 2 के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना