Next Story
Newszop

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मिली राहत, कई इलाकों में हुआ जलभराव

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}

नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। दिनभर की चिपचिपी गर्मी और भारी उमस के बाद अचानक बदले मौसम ने तापमान में भी अच्छी गिरावट ला दी। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे एनसीआर के इलाकों में भी तेज हवाओं और हल्की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

बारिश की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार थम गई। राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास आईएसबीटी इलाके में बारिश की वजह से हुए जलभराव से जाम की स्थिति देखी गई, वहीं कुछ निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है।

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों में भी राजधानी में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है। बादल छाए रहेंगे और गर्मी से राहत की उम्मीद बनी रहेगी।

हालांकि, इस बार दिल्ली में मॉनसून ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। 1 जून से 9 जुलाई तक की अवधि में यहां सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। आसमान में बादल तो कई बार दिखाई देते हैं, लेकिन ज्यादातर समय वे खाली ही लौट जाते हैं।

इसके विपरीत, देश के कई राज्यों में मॉनसून बेहतर रहा है। पूरे भारत में औसतन 15 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। हरियाणा में 32 फीसदी, पंजाब में 15 फीसदी, उत्तराखंड में 22 फीसदी और राजस्थान में तो रिकॉर्ड 121 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Loving Newspoint? Download the app now