-तीन महीने से राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा प्रखंड के जसौली पंचायत में सरकारी राशन वितरण में अनियमितता को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच 27 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लाभुकों का आरोप है कि पंचायत के दो पीडीएस दुकानदार आनंद गिरि और मोहम्मद नाकिब द्वारा पिछले तीन महीने से राशन नहीं दिया जा रहा हैं।
पीडीएस दुकानदारों पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में स्त्री और पुरुष एनएच-27 पर उतरकर सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी लाभुकों ने दुकानदारों के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को शांत कराया , जिसके बाद जाम समाप्त हो पाया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।
लाभुकों का कहना है कि सरकारी योजना के तहत उन्हें नियमित रूप से राशन मिलना चाहिए, लेकिन स्थानीय डीलर अपनी मनमर्जी से वितरण रोक देते हैं। इससे गरीब परिवारों में भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि कुछ देर के लिए एनएच जाम हुआ था , जिसे पुलिस द्वारा हटवा दिया गया है। वही जाम करनेवाले को चिन्हित कर करवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
America-Russia: डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच जल्द होने वाली हैं मिटिंग, रूस-यूक्रेन वॉर हो सकता हैं...
भारत ने रच दिया इतिहास! पहली बार देसी चिप से चला टेलीकॉम सिस्टम, TEC से मिली पहली मंजूरी
Gold Price Today : सोने की कीमतों में आग! आज 10 ग्राम का दाम देखकर रह जाएंगे हैरान
ब्रेकअप लेटर: प्रेमी` बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
अजित पवार की महिला आईपीएस अधिकारी से बहस को कांग्रेस ने बताया सत्ता का अहंकार