रामगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . महापर्व छठ को लेकर पूजा समिति व्रतियों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है. पुलिस प्रशासन भी छठ व्रतियों की सेवा में पीछे नहीं है. sunday को रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बिजुलिया तालाब छठ घाट पहुंचे. यहां सभी लोगों ने मिलकर घाट की सफाई की. इस दौरान एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि महापर्व छठ में व्रती तीन दिनों तक निर्जला उपवास कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
उन्होंने कहा कि शुद्धता, पवित्रता और Indian संस्कृति से मनाया जाने वाला यह पर्व बेहद सफाई के लिए भी जाना जाता है. न सिर्फ रास्तों में बल्कि घाटों पर भी शुद्धता और सफाई देखने को मिलती है. बिजुलिया तालाब की सफाई के बाद यहां घाटों की सफाई भी हुई थी. sunday को पुलिस पदाधिकारियों ने व्रतियों की सेवा भी समय देने का निर्णय भी लिया था. इसलिए वे घाटों को धोकर व्रतियों के लिए तैयार कर रहे हैं. इस मौके पर सार्जेंट मेजर मंटू यादव, सब इंस्पेक्टर जॉनी कुमार, दीपक रजक, बीरबल हेंब्रम, सुरेश उरांव, मुंशी मनीष यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

आज का धनु राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : भागदौड़ भरा रहेगा दिन, धन लाभ के मिलेंगे कई अवसर

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन आज

अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये` चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान

Bihar Assembly Election 2025: CM नीतीश कुमार ने गिरा दिया अपने दुलरुआ का विकेट, JDU से निकाले गए गोपाल मंडल

आज का वृश्चिक राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : महत्वपूर्ण टेंडर में प्राप्त होगा, अधिकारियों का सहयोग मिलेगा





