वाराणसी, 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में कैंट स्टेशन पर बीती मंगलवार की रात सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए हाकिम को टीटी ने जीआरपी के अधिकारी को सौंपा. पूछताछ में हाकिम ने अपना मूल स्थान बांग्लादेश का बेनपोल बताया तो जीआरपी अधिकारियों ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जीआरपी ने एटीएस, आइबी, रेलवे इंटेलिजेंस और एलआइयू को सूचना दी. बांग्लादेशी घुसपैठिए से सभी विभागों के अधिकारी बारी बारी पूछताछ कर रहे हैं.
रेलवे पुलिस के डीएसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि हाकिम ने शुरुआती पूछताछ में कई सारी बातों को बताया है. 12 अक्टूबर को हाकिम ने मालगाड़ी के माध्यम से बंगलादेश के बेनोपोल स्टेशन से घुसपैठ की और हरदासपुर बार्डर से Indian सीमा में प्रवेश कर गया. उसके बाद हाकिम को सियालदाह स्टेशन से 22317 हमसफर एक्सप्रेस मिली और वह उसमें बैठ करके दिल्ली जाने के लिए यात्रा कर रहा था, जब वाराणसी में टीटी ने उसे बिना टिकट पकड़ कर जीआरपी को सौंप दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान
लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन