Next Story
Newszop

सिरसा: बरसात के चलते जिले के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

Send Push

सिरसा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने गुरुवार को बताया कि जिले में घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन घग्गर के तटबंधों की दिन-रात निगरानी रख रहा है। वहीं भारी बरसात के चलते जिले के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम सामान्य रहने पर आठ सितंबर को विद्यालय सुचारू रूप से खुलेंगे। सिंचाई विभाग की टीम दिन-रात मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीडीपीओ की टीमें भी लगातार रात को मौका निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते हुए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कर रही हैं। उपायुक्त ने कहा कि घग्गर के जलस्तर को लेकर तटबंधों को और मजबूत किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं व प्रशासनिक अधिकारी भी दिन और रात में निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

घग्गर के जल स्तर की बात करें तो गुरुवार दोपहर बाद दो बजे तक सरदूलगढ़ प्वाइंट पर 40 हजार 300 और ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 21 हजार क्यूसिक पानी चल रहा था। एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, रानियां तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार सुभाष, बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घग्गर नदी तटबंधों व जल स्तर का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था व अन्य आवश्यकताओं की उपलब्धता बारे जानकारी ली और जरूरत अनुसार व्यवस्था तय समय में करने के निर्देश दिए। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि नगर परिषद और नगर पालिका की टीमें पानी निकासी के लिए भी लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now