वाराणसी, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों की पहचान सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी अजय गुप्ता और लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर कनईसराय निवासी शाहिद अंसारी उर्फ जावेद के रूप में हुई है। घायल बदमाश जावेद के पैर में गोली लगी है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैंट पुलिस देर रात पांडेयपुर इलाके में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। भागते हुए बदमाश मानसिक अस्पताल के पास एक गली में मुड़ गए, जहां बारिश का पानी जमा होने के कारण बाइक फिसल गई और वे गिर पड़े। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खुद को घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जावेद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान पता चला कि अजय गुप्ता पर 11 और शाहिद अंसारी उर्फ जावेद पर 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर चोर है। दोनों नदेसर वरुणा पुल स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई सेंधमारी और चोरी की घटना में भी शामिल रहे हैं। दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। दाेनाें के पास से पुलिस टीम ने तमंचा और कारतूस के साथ बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दिल की बीमारियों को तुरंत पहचान लेगी ये तकनीक
GST Council: कार, बाइक, दवाईयां, टीवी जैसी कई चीजे हो सकती हैं सस्ती, जीएसटी काउंसिल बैठक में होगा फैसला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी के भी दो वोटर कार्ड का दावा, भाजपा ने साधा निशाना
बेंगलुरु में भगदड़ मामले में तीन माह बाद विराट कोहली का भावुक संदेश
जब तक सारे नक्सली समाप्त न हो जाएं, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे : अमित शाह