नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा को पहले ही दिन तकनीकी खराबी के कारण कई केंद्रों पर रद्द करने को सरकार और सिस्टम की नाकामी बताया है। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफिया के गठजोड़ का नतीजा है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बिहार में अभ्यर्थियों के 400 से 500 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देने का जिक्र करते हुए कहा कि सिस्टम की लापरवाही से इतनी दूर से परीक्षा देने आए लोगों और उनके परिवार का समय और मेहनत बर्बाद हो रही है।
उन्होंने पिछले 10 सालों में नीट, यूजीसी नेट, यूपीएससी, बीपीएससी और बोर्ड परीक्षाओं में खुलेआम धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल की धांधली में 85 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं। इन धांधलियों को सरकार रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके बड़े-बड़े वादे खोखले साबित हुए हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
इस बूढ़े एक्टरˈ संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
तोंद का नामोˈ निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
मेंढक वाला दूध:ˈ पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़, जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
भारत में सुअर पालन: शीर्ष 5 राज्य जहां सुअरों की संख्या सबसे अधिक है
आज का सिंह राशिफल, 27 जुलाई 2025 : नौकरी में उच्च अधिकारियों का मिलेगा समर्थन, परिवार में टकराव न होने दें