न्यूयॉर्क, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । फीफा क्लब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फ्लुमिनेंस के मैनेजर रेनाटो गौचो ने कहा है कि उनकी टीम अमेरिका में इतिहास रचने के मकसद से आई है। मंगलवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेनाटो ने माना कि उनकी टीम यूरोपीय क्लबों के मुकाबले वित्तीय रूप से कमजोर है, लेकिन आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है।
रेनाटो ने कहा, “फ्लुमिनेंस को अक्सर ‘अग्ली डक्लिंग’ कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद हमने यह दिखाया है कि हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं और क्लब वर्ल्ड कप जीत भी सकते हैं।”
उन्होंने बताया कि फ्लुमिनेंस जैसे रियो डी जनेरियो स्थित क्लब के पास चेल्सी, रियल मैड्रिड या पेरिस सेंट-जर्मेन जैसे क्लबों की तुलना में महज़ 10% से भी कम वित्तीय क्षमता है।
उन्होंने कहा, “बड़े क्लबों के पास दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को साइन करने की पूरी क्षमता होती है। लेकिन हमने यहां तक मेहनत, विनम्रता और आत्म-विश्वास से पहुंचा है।”
फ्लुमिनेंस ने ग्रुप एफ में दूसरा स्थान हासिल किया था और फिर नॉकआउट चरण में इंटर मिलान व अल हिलाल को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। दूसरी ओर, चेल्सी ने ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते हुए बेनफिका और पाल्मेइरस को पछाड़ा है।
रेनाटो ने चेल्सी के तेज़ और तकनीकी रूप से सक्षम फॉरवर्ड्स की तारीफ करते हुए कहा, “उनके पास दो तेज़ विंगर हैं जो एक-के-बनाम-एक मुकाबलों में बहुत प्रभावी हैं और जोआओ पेड्रो एक शानदार स्ट्राइकर है। मिडफील्ड में भी सोच समझकर खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टीम अपना आक्रामक खेल जारी रखेगी।
उन्होंने कहा “हम हमेशा प्रतिद्वंद्वी की ताकत को सीमित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब गेंद हमारे पास होती है तो हम खुलकर खेलते हैं, और यही हमारी सफलता का मंत्र है।”
हालांकि रेनाटो ने अपने शुरुआती प्लेइंग इलेवन या फॉर्मेशन का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि इस टूर्नामेंट में उनकी रणनीतिक लचीलापन उनकी सफलता का बड़ा कारण रहा है।
उन्होंने कहा, “मैंने टूर्नामेंट में दो बार फॉर्मेशन बदला और हर बार हमें अच्छे नतीजे मिले।”
न्यू जर्सी स्थित मेटलाइफ स्टेडियम में होने वाले इस मैच का विजेता फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन या रियल मैड्रिड से भिड़ेगा।
रेनाटो ने साफ कहा कि उनकी टीम केवल सेमीफाइनल तक पहुंचकर संतुष्ट नहीं होगी।
उन्होंने कहा, “क्या हमने अब तक इतिहास रचा है? हां। क्या हम खुश हैं? बिल्कुल। लेकिन हमारा लक्ष्य इससे आगे का है – हम फाइनल में पहुंचना चाहते हैं।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
VIDEO: 'गौतम गंभीर के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए', दूसरा टेस्ट जीतने के बाद योगराज सिंह ने की गंभीर की तारीफ
Sawan 2025: भोलेनाथ को भूलकर भी नहीं चढ़ाने चाहिए आपको ये फूल और फल, नहीं तो शुरू हो जाएगी परेशानी
मल्लिकार्जुन खड़गे की रायपुर में महत्वपूर्ण बैठकों की सीरीज, कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा
मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में लिया हिस्सा
केदार कश्यप ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर किया पलटवार, कांग्रेस को आड़े हाथों लिया