बोधन, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । निज़ामाबाद ज़िले के बोधन में एनआईए अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया।एनआईए और पटियाला पुलिस ने बुधवार तड़के स्थानीय पुलिस के सहयोग से बोधन कस्बे में व्यापक जांच की और आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बोधन अदालत में पेश करने के बाद उसे पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया।आतंकवाद विरोधी अभियानों के तहत एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएसआईएस से जुड़े लोगों पर नज़र रख रही है। इसी क्रम में झारखंड के रांची से अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया गया। उसकी सूचना के आधार पर पूरे देश में जांच की गई।दिल्ली में एक और आतंकवादी गिरफ्तार किया गया और उसकी दिए गए बयान और जांच के पश्चात एनआईए अधिकारियों ने तेलंगाना के बोधन कस्बे में तलाशी ली। गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
———–
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
एक पैर खोया लेकिन` हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
Income Tax Return Last Date: आपने 2024-2025 का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया या नहीं?, इस तारीख तक जमा न करने पर लगेगा जुर्माना
मजेदार जोक्स: सुनो जी, मैं मोटी तो नहीं लग रही?
'डूंगरी बांध किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा, सरकार को सीधी चुनौती दें' – नरेश मीणा
नेपाल में 'जेन-ज़ी' का दावा: प्रदर्शन हुए 'हाइजैक', सड़कों पर सेना कर रही है गश्त