भोपाल, 31 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंच गए हैं. वे यहां जम्बूरी मैदान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस महासम्मेलन में दो लाख महिलाएं शामिल हो रही हैं. सम्मेलन की जिम्मेदारी भी महिलाएं ही संभाल रही हैं.
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार प्रातः 10:40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे. भोपाल आगमन पर विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया. स्वागत के समय विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव व भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना, एसीएस संजय दुबे, संभाग आयुक्त संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
राजा भोज एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए. वे यहां जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम में मप्र की पहली मेट्रो रेल, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर उज्जैन को करोड़ों रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से रवाना होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश ‘विरासत भी विकास भी’ के मंत्र पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज सुबह करीब 11:15 बजे भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा. यहां कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण का भी अवसर मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, जिसे मध्य प्रदेश भाजपा ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित किया है. भाजपा ने सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा किया है. कार्यक्रम में महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियां पहनकर शामिल हुई हैं. कार्यक्रम में सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में है.
तोमर
You may also like
Corona in 2025: Are We Ready for the Next Global Health Crisis?
Sushil Kedia Apology: मनसे के हमले के बाद सुशील केडिया के तेवर नरम, मराठी भाषा वाले कमेंट के लिए माफी मांगी, राज को 'हीरो' कहा
राष्ट्रीय ध्वज अशोक चक्र प्रदर्शन के लिए नीति की मांग करने वाली याचिका खारिज
विमान सौदे में रिश्वत देने के दोषी नेपाली मूल के दीपक शर्मा को तीन साल की सजा
जींद : शराब ठेकेदार हत्याकांड में एक गिरफ्तार