पाली, 2 जून . जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. हादसा रात में दुजाना टोल नाके के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीन युवक अपने एक दोस्त को सांडेराव छोड़कर वापस तखतगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तखतगढ़ निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र छैलसिंह और 18 वर्षीय कुंदन कुमार पुत्र तरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवकों के शव सांडेराव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
हादसे में 18 वर्षीय जिग्नेश पुत्र कालूराम कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है.
—————
/ रोहित
You may also like
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
कुली और वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धूम: 9वें दिन की कमाई
35 सालों से पेट में था बच्चा, मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
चोरों ने गरीब की दुकान से चुराया सामान, फिर लौटाया माफीनामे के साथ
राजस्थान में सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, त्योहारों में घी की बढ़ती मांग के कारण लिया गया निर्णय