वाराणसी, 11 मई . ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आधारित युवा टाउनहॉल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल रविवार को वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुनील बंसल का स्वागत पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने किया. इसके बाद एयरपोर्ट से राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल शहर के लिए रवाना हो गए.
शहर में वे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित युवा टाउनहॉल कार्यक्रम में भाग लेंगे. पार्टी के स्थानीय महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के अनुसार ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर पूरे देश में आम लोगों के बीच जनजागरण की दृष्टि से अभियान के तहत यह कार्यक्रम होगा. इसमें बड़ी संख्या में युवा छात्र, युवा उद्यमी, युवा खिलाडी, युवा अधिवक्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पद्मविभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा करेंगे.
एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि,प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक अश्वनी त्यागी, जगदीश पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक त्रिभुवन राम, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, पार्टी के प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय आदि रहे.
—————–
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
बैंगन नहीं करेगा एलर्जी, गोभी से बादी नहीं, 6 सब्जियों को बनाने का तरीका सीख लें, साथ में क्या डालना है?
Opposition To Inclusion Of Bangladeshi Player In Delhi Capitals Team : दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में किया शामिल तो होने लगा विरोध, भड़के फैंस
दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी! बसों में सफर करने वालो को अब टिकट की नो टेंशन
जेपी के बायर्स का घर का सपना जल्द होगा पूरा, नोएडा के 10 हजार खरीदारों को मिलेंगे फ्लैट
Municipal elections : चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया बड़ा आदेश, सख्त निर्देश जारी