बाराबंकी 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरयू नदी खतरे से नजदीक पंहुच कर रुक गई है। नदी का जल स्तर 106.05 सेमी शुक्रवार की शाम को था जो शनिवार को भी बना रहा। नदी खतरे से दो सेमी अभी भी नीचे है। अगर अब नदी बढ़ी तो खतरे से ऊपर हो जाएगी। बढ़े जल स्तर को देखते प्रशाशनिक अफसर अलर्ट हैं।
सरयू नदी का जल स्तर बीते मंगलवार से बढ़ रहा है जो शनिवार को 106.05 सेमी पर स्थिर बना हुआ है। नदी यदि कुछ बढ़ी तो खतरे के निशान 106.07 सेमी को पार कर जाएगी। शनिवार को तहसील के नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक ने तराई इलाके में जाकर बाढ़ संभावित इलाके के लोगों का हाल चाल लिया। कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। नदी कटान भी कर रही है।रामनगर में सरयू पुल के नीचे कटान हो रही जबकि हेतमापुर के पूर्वी सिरे पर व तेवराइन पुरवा के पास कटान हो रही है। बाढ़ कार्य खंड के जे ई अक्षय कुमार व सौरभ सिंह बांध पर भ्रमण कर रहे थे। करमुल्लापुर के कुसौरा से लेकर आहाता तक बांध सुरक्षा देखा। अधिकारी लगातार जल स्तर पर निगाह रखे हुए हैं । पानी बढ़ने से बांध के अंदर बसे गाँवो में पशुओं के लिए हरे चारे की समस्या जरूर बन गई है। सूरतगंज के बी डी ओ देवेंद्र सिंह ने भी सभी बाढ़ संभावित सचिवों से बात कर जानकारी ली। बाढ़ कार्य खंड के अधिशाषी अभियंता शशि कांत सिंह के अनुसार नदी शुक्रवार व शनिवार को स्थिर रही । उधर रामनगर ब्लॉक के जो गांव बाढ़ संभावित हैं वंहा ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला के साथ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने भ्रमण कर लोगों से हाल चाल लिया। प्रधानों से वार्ता की।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
27000 से अधिक मेडिकल कैंप, 6 करोड़ लोगों का इलाज, गिनीज बुक में दर्ज आरके एचआईवी एड्स रिसर्च सेंटर को मिला सम्मान
Weekly Numerology Prediction 4 to 10 August 2025 : मूलांक 1 और 3 वालों को आर्थिक मामलों में मिलेगी सफलता, धन में होगी वृद्धि, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
दुनिया के इन आइलैंड पर चलता है बस जानवरों का राज, डरावने हैं, लेकिन नजारा कर देगा क्रेजी, एक पर लग चुका है बैन
कितनी अभागी निकली सलमा! याददाश्त लौटी, 16 साल बाद मां भी मिली पर तीनों बच्चे खो बैठी
दिल्ली के शर्म की तस्वीरें! कहां सोई है सरकार, कब तक मरते रहेंगे ये मजबूर?