सेंट लुइस (मिसौरी), 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने सिंकफील्ड कप 2025 के पहले दौर में मौजूदा विश्व चैंपियन और हमवतन डी गुकेश को मात देकर जोरदार शुरुआत की।
सफेद मोहरों से खेलते हुए प्रज्ञानानंद ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी और पूरे मुकाबले में गुकेश लय में नजर नहीं आए। अंततः गुकेश ने 36वीं चाल से पहले ही हार मान ली।
जीत के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा, “मुझे नहीं पता आज गुकेश के साथ क्या हुआ। मुझे शरुआत से ही अच्छी पोजिशन मिल गई थी। हाल के दिनों में मेरे उनके खिलाफ नतीजे अच्छे नहीं रहे थे। पिछले साल मैंने तीन जीते हुए मुकाबले गंवाए थे। दो साल से मैं उन्हें नहीं हरा पा रहा था, यहां तक कि रैपिड में भी नहीं, इसलिए यह जीत खास है।”
इस जीत से प्रज्ञानानंद विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लाइव रेटिंग्स में अमेरिकी जीएम फाबियानो करूआना को पीछे छोड़ दिया।
दूसरा निर्णायक मुकाबला अमेरिका के लेवोन अरोनियन और उज़्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुस्सत्तोरोव के बीच खेला गया, जिसमें अरोनियन ने काले मोहरों से जीत दर्ज की।
दूसरे दौर में गुकेश का सामना अब्दुस्सत्तोरोव से होगा, जबकि प्रज्ञानानंद करूआना से भिड़ेंगे। खास बात यह है कि दोनों भारतीय खिलाड़ी इस दौर में भी सफेद मोहरों से खेलेंगे।
सिंकफील्ड कप 2025 ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा है और यह जीसीटी फाइनल्स से पहले का अंतिम क्लासिकल चरण है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Travel Tips: अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है लद्दाख, इन चार पर्यटक स्थलों का जरूर करें भ्रमण
Vedanta Board 21 अगस्त को देगा दूसरे Interim Dividend की मंज़ूरी, शेयरों में तेजी
ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी सुनकर CEO के उड़ गए होश, जब शेयर किया एक्सपीरियंस तो यूजर्स ने कही ये बात
बी सुदर्शन रेड्डी कौन हैं, जिन्हें विपक्ष ने चुना है उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
दूध में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा