सिलीगुड़ी, 18 मई . सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न ठाकुरनगर रेलवे लाइन के बगल में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा. एनजेपी थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
हालांकि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर महिला के कपड़े भी मिले है. एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
RR vs PBKS, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
राजस्थान के पर्यटन को मिलेगी बड़ी सौगात, इन 44 एजेंड़ों को होने जा रहा है काम
कप्तान ही हो गया रिप्लेस, श्रेयस अय्यर को ये क्या हुआ? इंग्लैंड दौरे से पहले खतरा
बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की 'अवैध संपत्तियों' की जांच शुरू
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से रच डाला इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की