देवघर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावणी मेले में 10 जुलाई से अब तक कुल आठ लाख 70 हजार 53 कांवड़ियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ ही शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 14 हजार 958 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। यह जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेस लकडा और और एसपी अजीत पीटर डुंगडूंग ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी। प्रेस वार्ता का आयोजन राजकीय श्रावणी मेला स्थित आरएल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में किया गया था।
उपायुक्त ने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट और पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही चार सीआरपीएफ की कम्पनी, दो पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। आगे मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 और पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108 एम्बुलेंसों की संख्या 26 और जीप की संख्या पांच है। उन्हों ने बताया कि मेने के दौरान 25620 बच्चों को पोलियो की खुराक भी पिलायी गयी और 20 हजार 188 मरीजों का ईलाज किया गया।
50.54 लाख की हुई आमदनी
उपायुक्त ने बताया कि बाबा मंदिर में 11 से 15 जुलाई कुल आय 50 लाख 54 हजार 784 रूपये हुई। इसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 81 पीस चढाया गया। वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन से 38 लाख 89 हजार 80 रूपये की आय हुई। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसीटी कैमरा, 200 एआई कैमरा, और 10 ड्रोन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यूआर कोड से 113 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं और इन स्वास्थ्य केन्द्रों में 11 से 15 जुलाई तक कुल 20,188 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है। साथ हीं परिवहन विभाग की ओर से व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 37 लाख पांच हजार 725 रुपये और वाणिज्य कर एक से 15 जुलाई तक दो करोड 54 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है।
उन्होंने बताया कि मेले में खाद्य विभाग की ओर से मिलावट के खिलाफ निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
बनाए गए हैं 21 अस्थाई ओपी और 13 यातायात ओपी : एसपी
प्रेस वार्ता में एसपी अजीत पीटर डुंगडुग ने कहा कि 21 अस्थाई ओपी और 13 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ हीं एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, क्यूआरटी टीम, 43 पुलिस उपाधीक्षक 93 पुलिस निरीक्षक, 723 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1093 सशस्त्र और विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। वहीं मंदिर परिसर इस हफ्ते कुछ मोबाईल बरामद किये गये हैं और कुछ पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है।
मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना