धमतरी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला एनएसयूआई ने चार जुलाई को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कामर्स संकाय के एचओडी को हटाने की मांग को लेकर संस्था की गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा में पुलिस बल तैनात थी। प्राचार्य के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कामर्स संकाय के एचओडी पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद महाविद्यालय प्रबंधन को झुकना पड़ा। काफी समय से वाणिज्य विभाग के एचओडी द्वारा छात्रों के साथ की जा रही अभद्रता और मनमानी को लेकर बार – बार शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष राजा देवांगन और कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से लेते हुए कालेज में प्रदर्शन किया। स्पष्ट मांग रखी कि ऐसे व्यवहार करने वाले शिक्षक को न केवल एडमिशन प्रभारी पद से हटाया जाए, बल्कि भविष्य में छात्रों के साथ कोई अनुचित व्यवहार न हो, इसकी गारंटी दी जाएं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक ने एनएसयूआई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और छात्रों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एचओडी को तत्काल प्रभाव से प्रवेश प्रभारी पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर रायपुर को वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) के पद से मुक्त करने के विषय में पत्र भेजा है। राजा देवांगन ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। एनएसयूआई छात्र हितों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी। चाहे वह किसी शिक्षक का तानाशाही रवैया हो या व्यवस्था की कोई खामी। हम हर मोर्चे पर छात्रों के साथ खड़े रहेंगे। इस प्रदर्शन में तेजप्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, नमन बंजारे, लिकेश साहू, उदय साहू, अमन गोस्वामी, गजेंद्र साहू, राहुल साहू, राज देवांगन, मकदूम, सोहेल, आकाश सिन्हा, सुदीप सिन्हा, गब्बर, योगेश साहू सहित एनएसयूआई एवं महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा