काठमांडू, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए चीन के टियांजिन में मौजूद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की।
यह बैठक सोमवार को हुई और तियांजिन के मेक्सियांग सम्मेलन केंद्र में लगभग आधे घंटे तक चली। प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी उड़ान का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री ओली के साथ दौरे पर गए उनके आर्थिक सलाहकार डॉ युवराज खतिवडा के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ने का भी प्रस्ताव रखा है।
खतिवडा ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने रूस में नेपाली छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति बढ़ाने पर भी चर्चा की है। उन्होंने लगभग 25 मिनट तक वन टू वन बैठक भी की तथा सरकारी टीम के साथ लगभग 15 मिनट तक चर्चा की।
आज ही प्रधानमंत्री ओली ने अपने चीन भ्रमण के दौरान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ु से भी मुलाकात की है।
रविवार शाम को, उन्होंने टियांजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लिया, जहां उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ बधाई दी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने चीन में चावल के मुख्य रोपण क्षेत्र का दौरा किया था। ओली की यह यात्रा, जो 30 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति शी के निमंत्रण पर शुरू हुई थी, 03 सितंबर तक जारी रहेगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
प्रोपर्टी` खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
माउंट आबू में बारिश के बाद जन्नत जैसे नज़ारे! दिनभर छाया कोहरा, हिलस्टेशन में सैलानियों का मजा हुआ दोगुना
Bird Flu: बर्ड फ्लू ने फिर बढ़ाई चिंता, सर्दी-जुकाम जैसी होती है शुरुआत, समय रहते पहचानें लक्षण
निक्की हत्याकांड: कमाई, पति की बेरोजगारी और ससुराल के लालच पर पिता का बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस ने जरांगे को जारी किया आजाद मैदान खाली करने का नोटिस, अदालत ने दी शाम तक की मोहलत