– ऊर्जा और रेल नेटवर्क पर रूस के लगातार हमले जारी
कीव (यूक्रेन), 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . यूक्रेन के President वोलोदिमीर जेलेंस्की ने Saturday को बताया कि रूस ने देश के उत्तरपूर्वी शहर शोस्तका के रेलवे स्टेशन पर “क्रूर” ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोग घायल हो गए. यह शहर कीव से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर, रूसी सीमा के निकट स्थित है.
जेलेंस्की ने कहा, “सभी आपात सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं और घायलों को सहायता दी जा रही है. सभी घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है.”
यूक्रेन की राष्ट्रीय रेल सेवा उक्रजालिजनित्सिया के प्रमुख ओलेक्जांद्र पर्टसोव्स्की ने इसे “हमारे सीमावर्ती समुदायों से संपर्क तोड़ने की नीच कोशिश” बताया.
यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि रूस ने दो यात्री ट्रेनों को निशाना बनाया, पहले एक स्थानीय ट्रेन और फिर कीव जा रही दूसरी ट्रेन पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि दूसरा ड्रोन उस समय गिरा जब लोग पहले हमले के बाद निकासी अभियान में जुटे थे.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के शीर्ष राजनयिक अंद्री सिबिहा ने इसे रूस की “डबल स्ट्राइक” रणनीति बताया, जिसमें बचावकर्मियों और निकासी कर रहे नागरिकों को दोबारा निशाना बनाया जाता है.
हमले से शोस्तका और आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. President जेलेंस्की और स्थानीय गवर्नर ओलेह ह्रिगोरोव ने घटनास्थल की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक यात्री कोच आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है.
रूस में ईंधन संकट, यूक्रेन का पलटवार
इसी बीच, यूक्रेन ने दावा किया कि उसकी सेना ने रूस के किरिशी रिफाइनरी (सेंट पीटर्सबर्ग के पास) पर ड्रोन हमला किया है. यह रिफाइनरी रूस की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है और प्रतिदिन लगभग 3.55 लाख बैरल कच्चा तेल प्रोसेस करती है.
रूसी अधिकारियों ने बताया कि सात ड्रोन गिरा दिए गए और “औद्योगिक क्षेत्र” में लगी आग पर काबू पा लिया गया.
लगातार यूक्रेनी हमलों और घरेलू मांग बढ़ने के कारण रूस को हाल के महीनों में पेट्रोल की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रूस अब भी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश बना हुआ है.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
विन्ध्याचल पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, मां विन्ध्यवासिनी के किए दर्शन
रूस ने वेनेजुएला के पास अमेरिकी हमले की निंदा की
ट्रेन में TT ने मांगा टिकट यात्री` हाथ पकड़कर ले गया बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
रांची में पैसे के लेनदेन के विवाद में युवती की हत्या कर फेंक दी थी लाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बच्चों की मौत की आशंका पर यूपी में अलर्ट, कफ सिरप की बिक्री पर रोक