अररिया,28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सावन माह की तीसरी सोमवारी को फारबिसगंज के वार्ड संख्या-8 स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली गई। श्रद्धा,भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस यात्रा में दो सौ से अधिक शिव भक्तों ने हिस्सा लिया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
कांवड़ यात्रा में शामिल कांवरिया मटियारी नदी से पवित्र जल भरकर पहले बड़ा शिवालय महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत जल अर्पण किया गया। इसके बाद यात्रा पुनः नागेश्वर महादेव मंदिर लौटी, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।
यात्रा के दौरान पूरा वातावरण बोल बम,हर-हर महादेव और शिव भजनों से गूंज उठा। डीजे की भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने कांवरियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद नंदन ठाकुर, संतोष पासवान, सुनील रजक, रमन पोद्दार, प्रेम प्रकाश सिंह, सुजीत राम, विकास पोद्दार, किशन पोद्दार, राजू रजक, सपना राय, लीला देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, नंदिनी, छोटू, काजल, कोमल सहित अन्य शिव भक्त उपस्थित रहे।आयोजन समिति की ओर से कांवड़ यात्रा के दौरान पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था की गई थी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सफ़ेद अंडा या ब्राउन एग: दोनों में से कौन सा बेहतर है?
Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर जाने पूजा का शुभ मुहूर्त, आज बन रहा रवि योग भी
राजस्थान में मौसम बना मुसीबत! 11 जिलों में स्कूलों पर लगी अस्थायी रोक, यहां पढ़े किन जिलों में घोषित हुआ अवकाश ?
पिकअप में सवार 9 कांवड़िए घायल, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
सरकारी जमीन पर फैक्ट्री की कटिंग डंप