कछार (असम), 22 मई . असम के सिलचर से भारतीय नकली नाेटाें के साथ एक व्यक्ति काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह नकली नाेटाें की डिलीवरी देने जा रहा था जब पुलिस ने तलाशी के दाैरान उसके पास से जाली नाेट मिले.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कछार जिला सोनाई थाना क्षेत्र के नगदीग्राम पार्ट-3 निवासी सलीम उद्दीन लश्कर (47) सिलचर आईएसबीटी में बड़ी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा नोटों की डिलीवरी देने जा रहा है. वह ऑटो रिक्शा (एएस- 11ईसी 7058) से वहां पहुंचने वाला था.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए काजीदोर पॉइंट के पास उक्त ऑटो रिक्शा को रोका और सलीम उद्दीन लश्कर को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपित के पास से कुल 126 नग 500 रुपये के भारतीय जाली नोट, जो प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हो रहे हैं, एक रेडमी मोबाइल हैंडसेट (हल्के नीले और सफेद रंग का), एक काले रंग की प्लास्टिक पॉलिथीन तथा एक ऑटो रिक्शा (एएस- 11ईसी 7058) बरामद किया गया.
मामले में पुलिस आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
हल्द्वानी में पहली बारिश पर ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब आमजन के हित में ले लिया है ये बड़ा निर्णय, जल्द ही होगा ऐसा
रायगढ़ में पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों से 22.5 लाख रुपये नकद बरामद किए
गणेश चतुर्थी पर लड्डू की नीलामी ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमत ₹1.87 करोड़
ज्वेलरी स्टॉक में हलचल, Q4FY25 में प्रॉफिट 62 प्रतिशत बढ़ा, स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया के पास 33.75 लाख शेयर