नई दिल्ली, 02 जून . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई और सफलता व समृद्धि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि राज्य ने राष्ट्रीय प्रगति में अनेकों योगदान दिए हैं.
राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “तेलंगाना के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! इस युवा राज्य में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक तथा तकनीकी विकास का जीवंत आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र है. मेरी कामना है कि तेलंगाना के लोग प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ें.”
उपराष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “तेलंगाना के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी दृढ़ता और विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान के लिए जाने जाने वाले इस राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है, जो विकास और कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. राज्य और इसके लोग आने वाले वर्षों में और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए निरंतर प्रगति करते रहें.”
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि पिछले एक दशक में एनडीए सरकार ने राज्य के लोगों के लिए ‘जीवन की सुगमता’ बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के अद्भुत लोगों को बधाई. राज्य ने राष्ट्रीय प्रगति में अनेकों योगदान दिए हैं. पिछले एक दशक में एनडीए सरकार ने राज्य के लोगों के लिए ‘जीवन की सुगमता’ बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. राज्य के लोगों को सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएं.”
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना राज्य का आज 9वां स्थापना दिवस है, जिसे पूरे राज्य में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 02 जून 2014 को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना एक नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
वीडियो राशिफल में देखे नौकरी, व्यापार, प्रेम और स्वास्थ्य के मामले में आज किन राशियों को मिलेगी सफलता, जानें सभी 12 राशियों का हाल
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
'अब मैं अब एक लड़की हूं, वह मुझसे शादी करेगा' जबरन लड़की बनाए गए मुस्लिम युवक की आपबीती सुनकर दंग रह जायेंगे आप
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुत
अंडा चुराने गया था चालाक युवक, गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी