Top News
Next Story
Newszop

10वें एशियन पेसिफिक डीफ गेम्स 2024 मलेशिया में मप्र की दो खिलाड़ी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

Send Push

– गौरांशी शर्मा (बैडमिंटन) और कनिष्का शर्मा (ताईक्वान्डो) के चयन, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 24 अक्टूबर . मलेशिया के क्वालालम्पुर शहर में 01 से 08 दिसंबर 2024 तक 10वें एशियन पेसिफिक डीफ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मप्र की दो खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रतियोगिता के लिए मप्र खेल अकादमी की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा (बैडमिंटन) और कनिष्का शर्मा (ताईक्वान्डो) का भारतीय दल में चयन हुआ है.

जनसमम्पर्क अधिकारी विकास खोब्रागड़े ने गुरुवार को बताया कि 10वें एशियन पेसिफिक डीफ गेम्स मप्र की दो खिलाड़ी गौरांशी शर्मा (बैडमिंटन) और कनिष्का शर्मा (ताईक्वान्डो) ने भारतीय दल में जगह बनाई है. दोनों ही खिलाड़ी मप्र राज्य खेल अकादमी से हैं और अपनी असाधारण खेल प्रतिभा के बल पर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं.

गौरांशी शर्मा की खेल उपलब्धियां:

उन्होंने बताया कि गौरांशी शर्मा मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी ग्वालियर की अंतरराष्ट्रीय डीफ खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्हें यूनिसेफ ने भारत का एम्बेसडर बनाया, जिसके तहत उन्हें सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क, अमेरिका में आयोजित एक वैश्विक युवा सम्मेलन में आमंत्रित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के सर्वोत्तम हितों को सुनिश्चित करने, उनके अनुभवों को साझा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए नेटवर्क तैयार करना था.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरांशी की प्रमुख उपलब्धियां:

1. डेफ ओलंपिक 2022 (ब्राजील): गौरांशी ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया.

2. छठवीं वर्ल्ड यूथ बैडमिंटन चैम्पियनशिप (ब्राजील, 2003): उन्होंने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

3. दूसरी यूथ और 6वीं एशिया पेसिफिक डीफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप (थाईलैंड, 2022): इस प्रतियोगिता में गौरांशी ने 01 कांस्य पदक अर्जित किया.

4. 3री वर्ल्ड यूथ डीफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप (ब्राजील, 2003): गौरांशी ने कांस्य पदक जीतकर अपने प्रदर्शन को और मजबूती दी.

इन पदकों के साथ गौरांशी शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर 11 पदकों के साथ देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है. उनकी इस अद्वितीय उपलब्धियों ने उन्हें डीफ खिलाड़ियों के बीच एक प्रेरणा स्रोत बना दिया है.

कनिष्का शर्मा की खेल उपलब्धियां:

कनिष्का शर्मा म.प्र. राज्य ताईक्वान्डो अकादमी भोपाल की होनहार खिलाड़ी हैं. उन्होंने हाल ही में 7वीं राष्ट्रीय पैरा ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप 2024 में, जो सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई, 65 किग्रा. भारवर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके अतिरिक्त, फरवरी 2024 में ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ डेफ द्वारा आयोजित ताईक्वान्डो चयन ट्रायल में उन्होंने कानपुर (उत्तर प्रदेश) में पहला स्थान हासिल कर वर्ल्ड डेफ ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.

कनिष्का एक डेफ खिलाड़ी हैं और बचपन से सुनने और बोलने में असमर्थ हैं. इसके बावजूद, उन्होंने सामान्य खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एस.जी.एफ.आई राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक और राजस्थान में आयोजित दूसरी इंडिया ताईक्वान्डो जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक हासिल किया. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो उनके समर्पण और दृढ़ता को दर्शाता है. कनिष्का वर्तमान में म.प्र. ताईक्वान्डो अकादमी भोपाल में मुख्य प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड और प्रशिक्षक अर्जुन सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं.

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

मप्र के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों खिलाड़ियों के असाधारण खेल प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि गौरांशी शर्मा और कनिष्का शर्मा ने विपरीत परिस्थितियों में भी शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. ये दोनों खिलाड़ी न केवल डीफ खिलाड़ियों के लिए, बल्कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. उनके खेल कौशल ने यह साबित किया है कि कठिनाइयाँ कभी भी किसी की सफलता में बाधा नहीं बन सकतीं. मैं दोनों खिलाड़ियों को एशियन पेसिफिक डीफ गेम्स के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे वहां भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now