Next Story
Newszop

अनूपपुर: बुजुर्ग की मौत पर रीवा-अमरकंटक सड़क पर 6 घंटे चक्काजाम

Send Push

अनूपपुर , 4 जून (Udaipur Kiran) । जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले में बुजुर्ग की मौत के मामले में रीवा-अमरकंटक रोड पर परिजन ने बुधवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजन की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने बताया कि दो पक्षों के लड़कों के बीच मार्च में होली के दिन किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ था। 23 मई को भी दोनों लड़कों के बीच एक बार फिर कहां सुनी हुई। इसी बात को लेकर दादू दयाल, संतोष और दूसरा पक्ष जयप्रकाश, रमेश प्रसाद के बीच झगड़ा हो गया।

कुल्हाड़ी से सिर पर किया गया था वार

23 मई की रात करीब 8 बजे उमनिया गांव में 85 वर्षीय दादू दयाल कोल पर उनके ही घर में जयप्रकाश, रमेश प्रसाद और सूर्यसेन ने हमला किया। जयप्रकाश ने कुल्हाड़ी से दादू दयाल के सिर पर वार किया था। सूर्यसेन ने दाउली से उनके बेटे संतोष पर हमला किया। बचाव में आए पड़ोसी विनोद की उंगलियां रमेश प्रसाद ने तलवार से काट दीं। महिला आरोपी बैया बाई, रोशनी बाई, ठेंगरी और साधना ने दादू दयाल की बेटी झमिया और अन्य लोगों को पीटा।

परिजन का आरोप है कि पुलिस ने 5 दिन बाद एफआईआर दर्ज की। 11 दिनों तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। वारदात के 10वें दिन दादू दयाल की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि शुरुआत में पुलिस ने एफआईआर लिखने की बजाय उन्हें थाने से जाने को कहा। पुलिस ने आरोपियों से पैसे लेकर उन्हें बचाया है। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ रिश्वतखोरी के नारे लगाए।

थाना प्रभारी नहीं बताया कि हत्या का मामला दर्ज होगा राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) के केस दर्ज किया गया है। घायल रायपुर में एम्स में भर्ती था, वहीं उसकी मौत हुई है। एम्स से कागज नहीं पहुंचा है। कागज आते ही मर्डर की धारा जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now