-कई लग्जरी गाड़ी के साथ बिहार समेत यूपी में जमीन खरीदने का मिला प्रमाण
पूर्वी चंपारण,04 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के टिकैता निवासी अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के फरार मास्टर माइंड परवेज अंसारी व अन्य की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस के अनुसार परवेज अंसारी ने महज दो साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जिसमे कई लग्जरी गाड़ी व महंगी बाइक भी शामिल है।
इसके साथ ही उसके द्धारा मोतिहारी,मुजफ्फरपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी जमीन खरीदने के भी प्रमाण मिले है।जांच में यह सामने आया है,कि साइबर ठगी के काम में परवेज के साथ उसका भाई कैश,उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी सौरव कुमार, नेपाल के रौतहट जिले का रवि यादव भी शामिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते दो दिन पूर्व साइबर थाना की पुलिस ने डीएसपी अभिनव पराशर के नेतृत्व में तुरकौलिया के टिकैता गांव में साइबर फ्राॅड परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने साइबर फ्राॅड के बनाये हाइटेक कमरो से बडी मात्रा में कंप्यूटर सेट, सेलफोन,फिंगर स्कैनर, राउटर,पेन ड्राइव, ब्लैंक स्मार्ट कार्ड,कई सिमकार्ड,पासपोर्ट, मैक्सिको से जारी ड्राइविंग लाइसेंस, यूक्रेन से जारी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र,कई आधार कार्ड, कई विभिन्न बैंकों के पासबुक व चेक बुक,हाईटेक प्रिंटर सहित अन्य सामान जब्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
पीएम मोदी की यूरोपीय नेताओं से बातचीत, रूस-यूक्रेन संघर्ष और भारत-ईयू साझेदारी पर हुई
कांग्रेस ने बच्चों की टॉफियों पर भी 21% टैक्स लगाया था...मोदी ने किया होता तो बाल नोच लेते, GST के बहाने PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप क्या बदलने वाले हैं? जानिए
यमुना की बाढ़ में डूबा नोएडा-ग्रेटर! 43 गांव आए बाढ़ की चपेट में, फसलें हुई बर्बाद, बाढ़ के बाद अस्त व्यस्त हुआ आम जनजीवन
मंगल के गोचर से इन 5 राशियों के जीवन में मच सकती है उथल-पुथल, वीडियो राशिफल में जाने किन्हें करियर और रिश्तों में उठाना होगा नुकसान