रामगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हज़ारीबाग़ डाक प्रमंडल के तत्वाधान में सोमवार को रामगढ़ टाऊन हॉल में डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के निर्देश में डाक महामेला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डाक निदेशक झारखंड परिमंडल आरवी चौधरी, उप मंडलीय डाक जीवन बीमा झारखंड परिमंडल अमित कुमार और डाक अधीक्षक हजारीबाग डिवीजन आशुतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में सभी अतिथियों को किया गया सम्मानित
डाक महामेला में अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाक निदेशक (मुख्यालय), झारखण्ड परिमंडल और विशिष्ट अतिथि उप मंडलीय प्रबंधक, डाक जीवन बीमा, झारखण्ड परिमंडल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन श्वेता कुमारी और रोज कुमारी ने किया। डाक महामेला में भारत सरकार की डाक बीमा योजनाओं यथा डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, भारत सरकार की लघु बचत योजनाएं एसबी, आरडी, टीडी, एमआईएस, एनएससी, केवीपी, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी ।
सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में डाक विभाग अपनी मत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
मौके पर मुख्य अतिथि राम विलास चौधरी, डाक निदेशक मुख्यालय), झारखण्ड परिमंडल ने यह जानकारी दी कि आज की सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में जन जन तक, अंतिम मील पर स्थित व्यक्ति तक भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में डाक विभाग अपनी मत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अपने वृहत नेटवर्क की वजह से फाइनेंसियल इन्क्लूजन के सरकार के विजन को साकार करने में अपनी लघु बचत योजनाओं और आईपीपीबी के जरिये एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
राज्य में बीमा सुभेद्यता को बढ़ाने में मत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी डाक विभाग:अमित
उप मंडलीय प्रबंधक, डाक जीवन बीमा, झारखण्ड परिमंडल अमित कुमार ने जानकारी दी कि डाक जीवन बीमा जो जन साधारण के लिए अत्यंत उपयोगी है और देश तथा राज्य में बीमा सुभेद्यता को बढ़ाने में मत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी बताया की अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में इसमें कम प्रीमियम में अधिक बोनस दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस लक्ष्य का निर्धारण किया गया है वह डाक विभाग की सेवा भाव भी है।
हमें जो लक्ष्य मिला, हम सभी ने सेवा भाव से उसे पूरा किया : आशुतोष
हजारीबाग डिवीजन के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि इतिहास हमेशा पहले को याद करता है। हमें जो लक्ष्य मिला,हम सभी ने तन मन से सेवा भाव से उसे पूरा किया। इसका सारा श्रेय हजारीबाग डिवीजन के एक एक डाक कर्मचारी को जाता है। अभी जो लक्ष्य मिला है उसे भी हम सभी पूरा करेंगे।
100 डाक कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
महामेला में डाकघर में 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 100 डाककर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
सेंट्रल सब डिवीजन में प्रथम स्थान ग्रामीण डाक सेवक छोटी लाल मेहता, डाक सहायक ललन कुमार, वेस्ट सब डिवीजन में ग्रामीण डाक सेवक संजय शर्मा, कोडरमा सब डिवीजन में ग्रामीण डाक सेवक जयदेव यादव, बरही सब डिवीजन में ग्रामीण डाक सेवक श्याम सुंदर यादव, रामगढ़ सब डिवीजन में डाक सहायक अरुण कुमार सिंह, रामगढ़ पूर्वी सब डिवीजन में डाक सहायक उदय नारायण शर्मा, ग्रामीण डाक सेवक संजय कुमार महतो को प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा विशेष रूप से डाक जीवन बीमा अभिकर्ता बबन कुमार राय को पुरस्कार दिया गया। हजारीबाग एवं रामगढ़ सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, डाक निरीक्षक समीर कुमार मंडल, श्याम कुमार सिन्हा, डाक सहायक रविशंकर राय, सुनील कुमार सिंह, सरोजिनी प्रसाद, दिलीप कुमार, पवन कुमार सहित चतरा जिले, कोडरमा जिले, बरही, हजारीबाग, रामगढ़ जिले के सैकड़ों डाक विभाग कर्मचारी उपस्थित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आज का मीन राशिफल, 29 जुलाई 2025 : आज भाग्य का मिलेगा साथ, दिन रहेगा लाभदायक
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
उत्तराखंड का मौसम 29 जुलाई 2025: देहरादून समेत 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, चीन सीमा पर सड़क मलबे से बंद